

आश्रय केंद्र में नही मिल रहा शरण, पशुओं ने पावर हाउस में डाला डेरा !
धानेपुर : गोंडा सरकार छुट्टा पशुओं को संरक्षण देने के लिए आश्रय केंद्रों पर हर महीने करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा रही है इसके बावजूद भी क्षेत्र में आश्रय केंद्र से अधिक मवेशी सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे हैं, मुज़ेहना ब्लॉक क्षेत्र में बनी प्रदेश की मॉडल गौ शाला में छुट्टा मवेशियों को शरण ना मिलने की वजह से मवेशियों ने पावर हॉउस को अपना बसेरा बना लिया है, शाम होते ही ये पशुओ अपना पेट भरने के लिए आस पास के खेतों में अपना तांडव शुरू कर देते है, इन छुट्टा पशुओं से ग्राम सिंहपुर बेलहरी, जोतिया,