

धानेपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलना लगभग तय, विधायक का प्रयास लगातार जारी
मुजेहना, गोण्डा – मैहनौन विधानसभा से विधायक विनय कुमार द्रिवेदी “मुन्ना भैया” ने धानेपुर कस्बे को नगर पंचायत बनाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 20 अक्टूबर को मिलकर पत्र दिया था। पत्र के आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने गोण्डाजिलाधिकारी से प्रस्ताव मांगा है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर व पंचायती राज अधिकारी से प्रस्ताव मांगा है। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने कानूनगो व लेखपाल से आख्या मांगा। जिलापंचायत राज अधिकारी ने एडीओ पंचायत से आख्या मांगी थी। विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी गोन्डा ने विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास विभाग को अपनी आख्या भेज दी