

KBC 2020: रांची पहुंचीं केबीसी में एक करोड़ जीतने वाली नाजिया, कहा- पैसे मिलने पर सोचेंगे क्या करना है
सिनेमा की खबरें मुंबई से– रांची की रहने वाली कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपये जीतने वाली डोरंडा निवासी नाजिया नसीम सोमवार को 2:00 बजे एयर इंडिया के विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचीं। रांची एयरपोर्ट पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बुके देकर नाजिया नसीम का स्वागत किया और निरंतर आगे बढऩे की कामना की। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए नाजिया ने कहा कि उन्होंने अभी यह नहीं सोचा है कि एक करोड़ रुपये कहां लगाने हैं। रुपये मिलने के बाद ही वह इस संबंध में प्लान करेंगी। गौरतलब है कि नाजिया नसीम रांची में ही पली-बढ़ी