

लेखपाल की धमकी व घूस मांगने से हुई है किसान की मौत, दर्ज हो मुकदमा – जेपीभैया
बाराबंकी- खेत में पराली जलाने पर लेखपाल ने किसान को कार्रवाई की धमकी दी। धमकी से सदमे में किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना पर किसान मजदूर सेना के संस्थापक जयप्रकाश दूबे उर्फ जेपीभैया ने बाराबंकी के जिला अधिकारी से लेखपाल पर को तुरंत बर्खास्त करते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। महोदय,पराली जलाने की घटना मे किसान प्रदीप सिंह को लेखपाल ने डराया धमकाया व घूस की मांग की जिसकी वहज से किसान की मौत हुई है। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषी लेखपाल को