टटिया लगाने को लेकर दो पक्षो में हुआ विवाद
इटियाथोक,गोंडा।इटियाथोक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनवरिया में टटिया लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है । पीड़ित पक्ष तुलाराम दुबे पुत्र बेचन दुबे ने थाने पर व उच्च अधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है वही थाने पर व उच्च अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है जिस कारण मामला दिनों दिन गहराता जा रहा है कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। पीड़ित तुलाराम ने बताया कि विपक्षी गण संकटा व तुला राम पुत्र गण शिवप्रसाद ने स्वयं रास्ते पर शौचालय का गड्ढा बना रखा है वह मुझसे टटिया हटाकर रास्ते को चौड़ा करने की मांग कर रहे हैं व आबादी की जमीन जो मैंने गांव के ही अयोध्या प्रसाद से खरीदा था उस पर भी जबरन कब्जा कर रखा है जिसकी शिकायत स्थानीय थाना इटियाथोक व उच्च अधिकारियों से करने के बाद भी प्रशासन मामले की अनदेखी कर रहा है वहीं विपक्षी लगातार धमकियां दे रहे हैं।